बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें ।

13k Views
1 Min Read

बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें ।

सेवा में

श्री मान प्रधानाचार्य जी,
………………………………..स्कूल,
……………………..शहर,
श्री मान जी,

                निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में छठी कक्षा का छात्र/ छात्र हूँ ।  कल रात मुझे बुख़ार हो गया है। इस लिए मैं आज स्कूल हाज़िर नहीं हो सकता। कृपया मुझे दो दिन की छुट्टी दी जाए ।
धन्यवाद सहित

आपका / आपकी आज्ञाकारी शिष्य / शिष्या,

…………………………………….(नाम) 

कक्षा- छठी

रोल नं- 01

दिनांक – …………………………… ..

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *