किसी कंपनी में क्लर्क के रिक्त-पद की पूर्ति के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में
कंपनी सचिव
अ.ब.स. उद्योग
अंधेरी, मुंबई
विषय : क्लर्क-पद के लिए आवेदन
महोदय
मुझे अंग्रेजी के ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ में विज्ञापित विज्ञापन क्र. 6091, दिनांक 13.12.20…. को पढ़कर ज्ञात हुआ कि आपके कार्यालय में क्लर्क के दो पद रिक्त हैं। मैं इस पद के लिए स्वयं को प्रस्तुत करता हूँ। मेरा परिचय तथा शैक्षणिक-परिचय इस प्रकार है-
मैं 19 वर्षीय नवयुवक हूँ। मैंने मार्च 20…. में मुंबई के पवई स्थित सरकारी ……………………….से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। दशम में मेरे 65% अंक हैं। इसके अतिरिक्त मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपराइटिंग जानता हूँ। हिंदी में मेरी गति 40 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेज़ी में 50 शब्द प्रति मिनट है। जहाँ तक टाइपिंग के अनुभव की बात है, मैं पिछले छः मास से टाइप-कॉलेज में जॉब वर्क कर रहा हूँ।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे एक बार सेवा का अवसर दिया गया तो अपनी लगन और मेहनत से आपको संतुष्ट कर सकूँगा।
मेरा नाम-पता निम्नलिखित है तथा संबद्ध प्रमाण-पत्र संलग्न हैं।
प्रार्थी :
अश्विनी
सु. श्री श्याम बिहारी
373/7, रानी झाँसी मार्ग, महिम
मुंबई।
दिनांक : 15.1.20…