अपने जन्म दिवस पर भेजे गये उपहार के लिए अपने ताया/चाचा जी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखें।
1274, वार्ड नम्बर – 2,
मनसा।
25 मई, 2022
आदरणीय ताया जी,
चरण वन्दना।
मुझे कल ही आपके द्वारा भेजा गया पार्सल तथा बधाई कार्ड मिला। जब मैंने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें ऑक्सफोर्ड का शब्दकोश तथा तीन अन्य किताबों का सेट देखकर मैं गद्गद् हो गया। विद्यार्थी को अच्छी व नयी किताबें मिल जायें, उसे भला फिर और क्या चाहिए। मुझे अन्य मित्रों ने भी उपहार दिये थे। उनके उपहार भी बढ़िया थे किंतु ज्ञानवर्धक पुस्तकें आपके सिवाय किसी ने नहीं दीं । इस बहुमूल्य उपहार के लिए मैं आपको अनेकानेक धन्यवाद देता हूँ। मैं इनका सदुपयोग करूँगा और संभाल कर रखूँगा । तायी जी को मेरा प्रणाम कहना। सोनू व मोनू को मेरा प्यार देना ।
आपका भतीजा,
दीपक