खिड़की का शीशा टूट जाने पर क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र (कक्षा सातवीं)

15.3k Views
1 Min Read
Listen to this article In Hindi

खिड़की का शीशा टूट जाने पर क्षमा याचना करते हुए प्रार्थना पत्र (कक्षा सातवीं)

सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
सरकारी मिडिल स्कूल,
मानवाला।
श्री मान जी,

निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी के समय मैं कक्षा मैं क्रिकेट की गेंद के साथ खेल रहा था कि अचानक गेंद कक्षा की खिड़की के शीशे पर जा लगी। जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना के लिए मैं बहुत शर्मिन्दा हूँ। आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी कृपया मुझे माफ़ किया जाए।
धन्यवाद सहित ।

आपका आज्ञाकारी,
………….(नाम)
रोल नं
दिनांक ..

Share This Article