मासिक पाठ्यक्रम (अभ्यास हल सहित) कक्षा – सातवीं , सत्र :- 2020-21

2.1k Views
3 Min Read
इस पाठ को हिंदी में सुनें
महीना विषय वस्तु
 अप्रैल- मई व्याकरण: लिंग परिवर्तन, वचन परिवर्तन, नए शब्दों का निर्माण, क्रिया, काल, शुद्ध-अशुद्ध, मुहावरे।

निबंध:- मेरा मित्र /मेरी सखी, वैशाखी का मेला

पाठ-1 भारत के कोने-कोनेसे, पाठ-2 परमात्मा जो करता है, अच्छा ही करता है, पाठ-3 रक्तदान – एक बहुमूल्य संस्कार,   पाठ-4 फूल और काँटा,   पाठ-5 हार की जीत,

प्रार्थना पत्र:- मित्र के प्रथम आने पर उसे बधाई पत्र, कहानी:दो बिल्लियाँ और एक बंदर,

   फारमेटिव-1 मूल्यांकन
 जून  ग्रीष्मावकाश के दौरान अध्यापक अपनी सुविधानुसार विद्यार्थियों को कोई न कोई रचनात्मक कार्य दे सकते हैं।
 जुलाईअगस्त  व्याकरण :- भाववाचकनिर्माण, पुरुष ( उत्तम,  मध्यम व  अन्यपुरुष)  समानार्थक(पर्यायवाची शब्द),  नए शब्दों का निर्माण, विशेषण निर्माण,  विपरीतार्थकशब्द, कहानी : खरगोश और कछुआ

पाठ-6 राष्ट्र के गौरवप्रतीक,    पाठ-7 आ री बरखा!,   पाठ-8 विजय दिवस,   पाठ-9स्वराज्य की नींव पाठ-10 बढ़े चलो, बढ़े चलो

प्रार्थना पत्र :- गर्मियों की छुट्टियों में अपने घनिष्ठ मित्र  को छुट्टियां एक साथ मनाने के लिए निमन्त्रण पत्र,  खिड़की का शीशा टूट जाने पर क्षमा मांगते हुए प्रार्थना पत्र,  निबंध : मेरी कक्षा का कमरा, मेरा अध्यापक

  फारमेटिव-2 मूल्यांकन
 सितंबर अध्यापक दिवस, हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताएं करवायी जायें।  (SA1 की तैयारी एवं परीक्षा)
 अक्टूबरनवंबर पाठ-11 धीरा कीहोशियारी,  पाठ-12 अशोक का शस्त्रत्याग, पाठ-13 साक्षरताअभियान,  पाठ-14 गिल्लू,  पाठ-15 धर्मशाला व्याकरण : वाच्य, विरामचिह्न, क्रिया विशेषण, समुच्चयबोधक,(योजक) सम्बन्धबोधक

कहानी : हाथी औरदर्ज़ी, निबंध : श्री गुरु गोबिन्द सिंह, दीपावली

प्रार्थना पत्र : बहनके विवाह परअवकाश के लिए मुख्याध्यापिका को प्रार्थनापत्र

  फारमेटिव-3  मूल्यांकन
 दिसम्बर- जनवरी पाठ-16 कोई नहीं बेगाना, पाठ-17 अन्याय के विरोधमें पाठ-18 सड़कसुरक्षा : जीवन रक्षा,

निबंध: आँखों देखा मैच, प्रार्थना पत्र :- अपने मित्रको पत्र  लिखकर बतायें  किआपका नया स्कूलकिनकिन बातोंमें अच्छा है।

व्याकरण :- विस्मयादिबोधक,मुहावरे, नए शब्दों का निर्माण, कहानी:-  दो मित्र और रीछ, शेर और चुहिया

   फारमेटिव-4 मूल्यांकन
 फरवरी

 पाठ-19 दोहावली, पाठ – 20 मैं जीती   

 व्याकरण: शुद्धअशुद्ध, नएशब्दों का निर्माण, मुहावरे।

व्याकरण की दोहराई करवाई जाये।

 मार्च  दोहराई और संकलित मूल्यांकन-2 की तैयारी 

नोट: 1 उपर्युक्त के अतिरिक्त पाठों के अभ्यास करावये जायें। 2.अभ्यास गत अन्य प्रश्नों के साथ-साथ गुरुमुखी लिपि से देवनागरी लिपि में लिप्यंत्रण और पंजाबी भाषा के शब्दों का हिंदी भाषा में अनुवाद करवाया जाये। 3. छात्रों को कठिन शब्दों के अर्थ समझाये जायें।

🔊 इस पोस्ट को सुनें
0:00
0:00
0%
🔊 100%
1.0x
💬 तैयार
Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *