मेरी बात सुनो जी!! एक लाइक एक शेयर करो जी! नमस्कार !!आप सब को यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि राष्ट्रीय स्तर पर हुए PGI (PERFORMANCE GRADING INDEX) में पंजाब ने भारत के 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ कर अपना नाम प्रथम स्थान पर दर्ज करवाया है। इसका सारा श्रेय पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रबंधकों, शिक्षकों, छात्रों, एवं समाज में रहने वाले हर एक उस व्यक्ति को जाता है जिसका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षण व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, जूम मीटिंग, गूगल मीट, टेलीग्राम , डीडी चैनल ,प्रोग्राम और न जाने कितनी ऐसी सोशल साइट्स है जिनके द्वारा बच्चों को घर बैठे ही शिक्षण करवाने का एक विशेष प्रयास किया गया है। यह सारी गतिविधियां समय समय पर फेसबुक पेज ACTIVITIES SCHOOL EDUCATION पर भी प्रसारित हुई हैं ।
आज मैं आपके साथ एक फेसबुक पेज लिंक ACTIVITIES SCHOOL EDUCATION सांझा कर हूँ ।
Activities School Education Punjab page
For Android Mobile Phones:
https://tinyurl.com/grtbti
For IOS (Apple Phones):
https://tinyurl.com/Btigr8
For Laptop
https://www.facebook.com/105518254486510
इस लिंक को आपने खोलना है और इस पेज को लाइक करना है।
अगर आप इस पेज को लाइक करेंगे और अपने दोस्तों-मित्रों रिश्तेदारों को भी आगे यह लिंक शेयर करने में हमारा सहयोग करेंगे तो आप एक बुद्धिजीवी और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक होने का फर्ज अदा करेंगे। शिक्षा के स्तर में निरंतर गुणवत्ता प्रदान करता हुआ हमारा ACTIVITIES SCHOOL EDUCATION पेज निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है और हम यही चाहते हैं कि आप इस पेज पर अपने लाइक से अपने होने का एहसास दर्ज करवाने में पीछे न रह जाए । आपके द्वारा इस पेज को मिला एक एक लाइक बहुमूल्य है। इसलिए अपने इस एक लाइक की अहमियत को समझिए और इस लिंक को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों वह सगे- संबंधियों तक पहुंचा कर हमारे शिक्षा रुपी पेड़ को एक वट वृक्ष बनाने में हमारा साथ दे़ंं।—
और यदि आप पंजाबी हैं या पंजाब को पसंद करते हैं तो इस कार्य में हमारा साथ दें ।—
आप सबका साथ ही हमारा हौसला है ।
सरकारी स्कूलों में देखो मुफ्त दाखिला है।
लाइक बटन दबाने में जरा भी देरी न करना
आपने ही तो बनाया एक नया काफिला है।
पढ़ो पंजाब पढ़ाओ
पंजाब
टीम हिंदी पंजाब