सेक्शन बदलवाने के लिए मुख्य अध्यापक को प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
मुख्य अध्यापक जी,
बठिंडा।
विषय – सेक्शन बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी,
निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में छठी ‘ए’ कक्षा का विद्यार्थी हूँ । मैं अपना सेक्शन बदलवा ना चाहता हूँ क्योंकि मेरी बहन सेक्शन छठी ‘बी’ में पढ़ती है। इस तरह मुझे हमें दोनों को पढ़ने में सुविधा होगी। कृपया मेरा सेक्शन ‘ए’ से बदलकर ‘बी’ किया जाए।
धन्यवाद सहित ।
आपका आज्ञाकारी,
डिंपल
कक्षा छठी ‘ए’
रोल नंबर 16
दिनांक :-……………..