अपनी गलती के लिए क्षमा याचना करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य को पत्र लिखें। (कक्षा दसवीं)

इस पाठ को हिंदी में सुनें

सेवा में

प्रधानाचार्य

सरकारी हाई स्कूल,

बठिंडा ।

दिनांक ….

विषय:  क्षमा याचना के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में दसवीं बी कक्षा का छात्र हूँ। कल मैने पुस्तकालय में से एक पुस्तक के दो पन्ने फाड़ लिए। मेरी इस चोरी  को मेरे अध्यापक ने देख लिया। मैं अपनी गलती पर बहुत शर्मिंदा हूँ। यह मेरी पहली गलती है। कृपा करके मेरी गलती को क्षमा कर दीजिए। मैं अब कभी ऐसी गलती नहीं करूँगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मोहन,

कक्षा दसवीं बी ।

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article