नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने मोहल्ले की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र लिखें। (कक्षा दसवीं)

9.9k Views
1 Min Read

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम

शहर।

दिनांक….

विषय: पटेल नगर की सफाई संबंधी

महोदय,

               निवेदन है कि मैं पटेल नगर का निवासी हूँ । मैं आपका ध्यान पटेल नगर में जगह-जगह फैली गंदगी की तरफ दिलाना चाहता हूँ ।

              हमारे मोहल्ले में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं। सभी जगह बदबू फैल गई है। मक्खियाँ और मच्छर इतने बढ़ गये हैं कि हर समय बीमारी फैलने का डर बना रहता है। आवारा पशु भी बढ़ गए हैं। हमने सफाई कर्मचारियों से कई बार बात की है मगर वे हमारी बात ही नहीं सुनते।

             अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे मुहल्ले में सफाई अभियान चलाकर मुहल्ले की गंदगी को दूर करवाएँ ।आशा करता हूँ कि आप शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद सहित

भवदीय ,

क. ख. ग.

पटेल नगर,

……..शहर।

तैयारकर्ता: डॉ० सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रेस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम (लड़के) मलोट, ज़िला श्रीमुक्तसर साहिब

Share This Article