आपसे स्कूल की खिड़की का शीशा टूट गया है, इसलिए स्कूल की मुख्य अध्यापिका को क्षमा मांगते हुए पत्र I

इस पाठ को हिंदी में सुनें

आपसे स्कूल की खिड़की का शीशा टूट गया है, इसलिए स्कूल की मुख्य अध्यापिका को क्षमा माँगते हुए पत्र  ।

सेवा में
मुख्य अध्यापिका जी,
सरकारी ………………….. स्कूल ,
………………शहर।
विषय : खिड़की का शीशा टूटने पर माफ़ करने के लिए पत्र ।
श्रीमती  जी,
                 निवेदन है कि कल हम स्कूल के प्रांगण में क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय गलती से क्रिकेट की गेंद एक कक्षा की खिड़की के शीशे पर जा लगी। जिस वजह से उस कक्षा की खिड़की का शीशा टूट गया। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि यह मैंने जानबूझकर नहीं किया बल्कि अनजाने में मुझसे हो गया ।
                   इसके लिए मुझे क्षमा कीजिए मैं आगे से खेलते समय स्कूल के समान का ध्यान रखूँगा ।
                  धन्यवाद सहित ।
आपकी  आज्ञाकरी शिष्या,
…………….
कक्षा: सातवीं
रोल नं० 16
तिथि : 30.08.20

Share This Article
6 Comments

Leave a Reply to Nansi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *