विग्रह समास
मन से गढ़ंत मनगढ़ंत
जेब के लिए खर्च जेबखर्च
धर्म से भ्रष्ट धर्मभ्रष्ट
कर्तव्य में निष्ठा कर्तव्यनिष्ठा
देश के लिए प्रेम देशप्रेम
लाखों का पति लखपति
आराम के लिए कुर्सी आरामकुर्सी
सबको प्रिय सर्वप्रिय
परीक्षा के लिए केन्द्र परीक्षा-केन्द्र
पाप से मुक्त पाप-मुक्त
बाढ़-पीड़ित बाढ़ से पीडित
युद्ध-अभ्यास युद्ध के लिए अभ्यास
भुखमरा भूख से मरा
जन्मरोगी जन्म से रोगी
भारतरत्न भारत का रत्न
राजकुमारी राजा की कुमारी
आँखों देखी आँखों से देखी
मृत्यु- दंड मृत्यु का दंड
नगरवास नगर में वास
पैदलपथ पैदल चलने के लिए पथ