प्रकृति का वरदान: पेड़ पौधे
प्रकृति ने हमें बहुत से उपहार वरदान में दिए हैं जिनमें से पेड़ पौधे मुख्य हैं। इनका जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। ये कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें ऑक्सीजन देते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत ज़रूरी है। ये हमें सुगंध देते हैं। गर्मी में हमें छाया देते हैं। ये बहुत परोपकारी हैं। हमें कितनी ही तरह के फल और फूल देते हैं। इनसे रबड़ , गोंद ,लकड़ी व कागज़ बनता है । कई प्रकार की दवाइयाँ बनती हैं। पेड़ों से वातावरण शुद्ध बनता है । ऐसे भी कई पेड़ है जिनकी पूजा की जाती है जैसे कि तुलसी,पीपल,केला, बरगद आदि।लोग पेड़ों से टोकरियाँ, बैग, लकड़ी का सामान बना कर बेचते हैं।अतः पेडों के इतने लाभ हैं। हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। ये हमें सदा लाभ ही देंगे। कहा भी गया है – ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ’।
लेखन:-सुमन सचदेवा, हिंदी मिस्ट्रैस, सरकारी हाई स्कूल, मंडी हरजी राम, मलोट।