घरों/ शैक्षिक संस्थानों पर पोस्टर /पम्फलैट्स लगाने से जनता को होने वाली असुविधा के सम्बन्ध में समाचार पत्र के सम्पादक के नाम पत्र।(पत्र लेखन- कक्षा दसवीं)

3.3k Views
2 Min Read

व्यापारी वर्ग तथा विभिन्न संगठनों द्वारा घरों, शैक्षिक संस्थानों / कार्यालयों, मार्गदर्शकों आदि पर पोस्टर / पम्फलैट्स लगाने से जनता को होने वाली असुविधा पर अपने विचार प्रकट करते हुए ‘लोक जागरण’ नामक समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक को पत्र लिखिए ।

सेवा में
मुख्य सम्पादक
‘लोक जागरण’
जालंधर, पंजाब।
दिनांक : 02.06.2022
विषय : घरों, शैक्षिक संस्थानों / कार्यालयों, मार्गदर्शकों आदि पर पोस्टर लगाकर जनता को होने वाली असुविधा के संबंध में पत्र ।
मान्यवर,
मैं आपके लोकप्रिय समाचारपत्र ‘लोक जागरण’ के माध्यम से घरों, शैक्षिक संस्थानों/कार्यालयों, मार्गदर्शकों आदि पर पोस्टर लगाने से जनता को होने वाली असुविधाओं की ओर प्रशासन का ध्यान दिलाना चाहता हूँ।
व्यापारी वर्ग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए विभिन्न बड़े-बड़े पोस्टरों को घरों, शैक्षिक संस्थानों/ कार्यालयों, मार्गदर्शकों आदि पर चिपका देते हैं। इसी तरह कुछ संगठन खेल प्रतियोगिताओं, धार्मिक कार्यक्रमों या अन्य किसी भी तरह के कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर चिपका देते हैं । इससे दीवारें खराब होती हैं। इनके अतिरिक्त ट्यूशन / कोचिंग सैंटरों, ब्यूटिशनों, हकीमों आदि के द्वारा भी पोस्टरों या पम्फलैट्स को बड़ी शान से मार्गदर्शकों के ऊपर चिपका दिया जाता है, जिससे लोगों को स्थान ढूँढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । हैरानी की बात है कि जो मार्गदर्शक लोगों की सहूलियत के लिए बने होते हैं, उन्हीं के ऊपर लोगों द्वारा पोस्टर चिपका दिये जाते हैं।
अतएव मैं आपके पत्र के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि इस तरह जगह-जगह पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। यदि पोस्टर लगाने का स्थान निर्धारित कर दिया जाए तो सम्भवतः इस समस्या का निवारण हो सकता है। फिर भी जो इस नियम का पालन नहीं करता तो उसे जुर्माना लगाना चाहिए।
आशा है कि प्रशासन व जनता इस ओर ध्यान देगी ।
सधन्यवाद ।

अरमान सिंह
(अरमान सिंह)
मानसा ।
मोबाइल नम्बर – 9645890800

Share This Article
Leave a review

Leave a Review

Your email address will not be published. Required fields are marked *